Ads Area

What is NavIC and GAGAN? - Satellite Based Navigation System

 

What is Navic and gagan in Hindi

What is NavIC?

  • नाविक क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली अथवा Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित किया गया एक क्षेत्रीय स्वायत्त उपग्रह नौवहन प्रणाली है। 
  • यह उपयोगकर्ताओं को उनकी सटीक भौगोलिक स्थिति निर्धारित करने और भारत की क्षेत्रीय सीमा से 1500 किलोमीटर दूर तक की गतिविधियों को ट्रैक करने में सक्षम बनाती है। 

  • नाविक को 7 उपग्रहों के साथ डिजाइन किया गया है। इनमें से 3 उपग्रह भू-स्थैतिक कक्षा में रहते हैं तथा अन्य 4 उपग्रह भू-मध्य रेखा से 29 डिग्री के झुकाव के साथ भू-समतुल्य कक्षा में रखे गए हैं। 

  • सभी स्मार्टफोन और गैजेट (नेविगेटर) NavIC के अनुकूल नहीं है, मौजूदा समय में गैजेट्स, Qualcomm और MediaTek जैसी विदेशी कंपनीयों द्वारा बनाये गए चिपसेट का उपयोग कर रहे हैं। 


  • NavIC के लिए सक्षम माइक्रोचिप को भारतीय कंपनी द्वारा भारत में डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। भारत में इन चिप्स की डिजाइनिंग और व्यवसायिक उत्पादन की सुविधा के लिए हैदराबाद स्थित फार्म - मंजीरा डिजिटल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने बेसबैंड प्रोसेसर चिप डिजाइन किया है, जो स्वदेशी रूप से विकसित Universal Multi-Functional Interfaces for Accelerators (UMP) प्रोसेसर IP का उपयोग करता है। 


What is GAGAN?

  • GAGAN का पूरा नाम है - GPS Aided Geo Augmented Navigation जिसे जीपीएस आधारित भू-संवर्धित नौसंचालन कहा जाता है। यह भारत का उपग्रह आधारित हवाई यातायात संचालन तंत्र है। 

  • इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ISRO के साथ मिलकर लागू किया है। GAGAN को ISRO ने 750 करोड रुपए की लागत से तैयार किया है। 

  • इससे भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया से अफ्रीका के बीच हवाई यातायात में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इसे जलयान, रेल, सड़क आदि अन्य यातायात के साधनों के संचालन तथा बचाव अभियानों वायुसेना, सर्वेक्षण, मानचित्र बनाने और कृषि आदि में भी सहायता मिलती है। इसके पहले तक भारत में वायुयान रडार की सहायता से उड़ान भरते थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area