Ads Area

मिशन इंद्रधनुष क्या है? - To The Point

 

Mission Indradhanush in Hindi


मिशन इंद्रधनुष क्या है? - Mission Indradhanush in Hindi

मिशन इंद्रधनुष (MI) को 25 दिसंबर 2014 को 'सुशासन दिवस' के मौके पर लॉन्च किया गया था। इसे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत टीकों से वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए लॉन्च किया गया था। 


  • इसके तहत तपेदिक (क्षय या टीबी), डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टिटनेस, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी जैसी 12 जानलेवा बीमारियों के खिलाफ टीके लगाए जाते हैं। 


  • वर्ष 2022 में पूरे भारत में उच्च फोकस वाले 416 जिलों में गहन मिशन इंद्रधनुष (IMI) 4.0 आयोजित किया गया था। 


  • नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 6 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने 100% पूर्ण टीकाकरण कवरेज (FIC) हासिल कर लिया है, जबकि 17 राज्यों ने 90% से अधिक का FIC प्राप्त कर लिया है। 



अन्य To The Point लेख:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area