नगरीय ऊष्मा द्वीप - Urban Heat Island In Hindi
यदि किसी नगर के तापीय पार्श्व चित्र का अवलोकन किया जाए तब यह स्पष्ट होता है कि नगर के केंद्र में उच्चतम और बाहर की ओर तापमान में क्रम से कमी आती है।
अतः नगरीय क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक गर्म बने रहने की परिकल्पना 'नगरीय ऊष्मा द्वीप' (Urban Heat Island) कहलाती है।
नगरीय ऊष्मा द्वीप के कारण - Urban Heat Island Causes In Hindi
- नगरीय क्षेत्रों की पक्की संरचनाओं की उष्मा को अवशोषित करने की क्षमता तथा एल्बिडो अन्य क्षेत्रों से अलग होता है, अतः यहां का ऊष्मा बजट उष्मा आधिक्य प्रदर्शित करता है।
- नगरों की ऊँची-ऊँची इमारतें पैदा करती है जो यहां Urban Canyon Effect पैदा करती है जो यहाँ का तापमान बढ़ा देता है।
- परिवहन के साधनों व औद्योगिक इकाइयों से उत्सर्जित ग्रीन हाउस गैसों और प्रदूषकों का प्रभाव।
- घरेलू स्तर पर प्रशीतन यंत्रों से उत्सर्जित ग्रीन हाउस गैस और ऊष्मा का प्रभाव।
- सघन बस्तियों के कारण वायुगतिकी प्रतिरूप का प्रभावित होना।
- नगरीय क्षेत्रों में हरीतिमा तथा जलीय तंत्रों का सीमित होना।
नगरीय ऊष्मा द्वीप के प्रभाव - Urban Heat Island Effects In Hindi
- ऊर्जा खपत में वृद्धि
- ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन व प्रदूषण में वृद्धि
- मानव स्वास्थ्य को खतरा
- जलीय तंत्रों की गुणवत्ता का ह्रास
- तापमान प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करता है जिससे कई प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा बढ़ जाता है।
नगरीय ऊष्मा द्वीप को कम करने के उपाय - Ways To Reduce Urban Heat Island In Hindi
- हल्के रंग की कंक्रीट व सफ़ेद छतों का निर्माण
- हरित छत तथा वनस्पति आवरण में वृद्धि
- वनीकरण व पुनर्वनीकरण
- पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा नीतियों का प्रभावी अनुपालन
भूगोल के अन्य Topics :
- वायुमंडल क्या है? इसकी उत्पत्ति, संघटन एवं संरचना
- सूर्यातप क्या है? तथा इसको प्रभावित करने वाले कारक
- एल्बिडो, पार्थिव विकिरण, पृथ्वी का ऊष्मा बजट तथा अक्षांशीय ऊष्मा बजट
- तापमान, तापमान विसंगति तथा ऊष्मा क्या हैं?
- तापमान प्रतिलोमन/व्युत्क्रमण क्या है? इसके प्रकार और प्रभाव
- वायुमंडलीय दाब क्या है? वायु गर्त, वायु कटक और समदाब रेखाएं
- पवन क्या है? कोरिओलिस बल और फेरल का नियम
- वायुदाब पेटियां/कटिबंध क्या है? कैसे बनती है और इनके प्रकार
- पवनों के प्रकार, ITCZ, Upwelling, Downwelling और वायु परिसंचरण तंत्र
- आर्द्रता क्या है? तथा इसके प्रकार और वाष्पीकरण व संघनन