सीधे-साधे लड़को के हिस्से
कभी प्रेम नहीं आता वो चुपचाप
बिना बोले बिना किसी उम्मीद के
अनवरत प्रेम करते रहते हैं !
संसार में सब कुछ
झूठ हो सकता हैं लेकिन,
एकांत में किया गया विलाप नहीं !!
वह रिश्ता
बहुत मजबूत होता हैं
जिसमें हमें यह भरोसा हो की
सामने वाला हमारे रोने का
अपमान नहीं करेगा।
कहां मिलता हैं कोई समझने वाला,
जो भी मिलता हैं समझाकर चला जाता हैं।।
जिम्मेदारियों की ताकत को
कम मत आंकना दोस्त,
ये नादानी भरी जिद्द को
समझौतों में बदल देती हैं।।
मैं जिंदगी के उस दौर से भी गुजरा हूँ,
जहाँ रोते हुए खुद को खुद से ही चुप कराया हैं।।
समाज की दोहरी मानसिकता
का एक उदाहरण ये भी हैं की
रोती हुई स्त्री को असहाय और
रोते हुए पुरुष को स्त्री कह देते हैं....!!
लोग important हैं,
पर self respect से ज्यादा नहीं.....
मत समझो,
लेकिन गलत मत समझो.....!
हम वो लोग हैं,
जिनके न ख्वाब पुरे होते हैं, न इश्क.....
उदास दिल, उलझी जिंदगी
और थके हुए हम...!
भरोसा sticker की तरह होता हैं,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता !
हर उदास शख्स का
मसला इश्क नहीं होता !
फ़ोन silent पर रखने का मतलब
कुछ और नहीं हैं,
बस मुझे शोर पसंद नहीं !
मन करता हैं,
एक लम्बी, अकेली
यात्रा पर निकल जाऊ,
तब याद आता हैं
बरसो से,
उसी यात्रा मैं हूँ।
और फिर हम वो हुए
जो कभी
होना नहीं चाहते थे,
हमने वो सब खोया
जो कभी
खोना नहीं चाहते थे।
कब करें ये दिल
मुहब्बत,
नौकरी
दिन खा रही हैं।
अनुभवों के साथ-साथ
आदर्श भी बदल जाते हैं।।
रात में, बिस्तर पर,
जब नींद दूर हो,
आता हैं एक विचार,
जिंदगी का।
कहाँ जा रहे हैं?
क्यों जा रहे हैं?
कुछ पाएंगे?
कुछ कर पाएंगे?
बस दिल और दिमाग के
इन सवालों की कश्मकश में,
नींद कब आ जाती हैं,
पता ही नहीं चलता।
और सुबह..... फिर वही।
ले उठता हैं मन बहाव में गलत फैसले....
पर जब समझ आया, तो उसे सुधारना भी बड़ी बात हैं....
पर तब, अब देर हो गई कहकर चले गए सब,
अब कोई नहीं साथ हैं......
माफ़ करना जरुरी हैं, खुद को आजाद करने के लिए...
वरना आत्मा, गुस्से को मन में दबाए, तड़पती रहती हैं। ....
एक वक्त, वक्त के लिए,
वक्त से, वक्त लेकर,
हम वक्त की
शिकायत करते हैं !
एक उम्र हैं
जो गुजर जानी हैं,
एक कहानी हैं
जो याद आनी हैं।
अक्सर हँसाने वाला
रुलाकर चला जाता हैं।
आर्थिक तंगी की मार
सबसे पहले कला और
फिर प्यार पर ही पड़ती हैं।
मन
बहुत सोचता हैं
की उदास न हो, न हो,
पर उदासी के बिना
रहा कैसे जाए।
जब तुम अकेले अपना
दिल बहलाना सीख जाओगे
तब तुम जीवन का मतलब हैं -
"जिये जाना" सीख जाओगे
जब खुशियों को बांटोगे
सबमें, शुक्र अदा करते जाओगे
फिर दर्द पिरोना सीख जाओगे
और गम अपनाना सीख जाओगे।।
किसी के आपसे किये हुए वादे
आपकी उम्मीद हैं
और किसी के तोड़े हुए
वादे आपकी जिद होने चाहिए
जिद स्वयं को ढूंढ़ने की
जिद स्वयं से दूर न जाने की।
जिया हुआ प्रेम
और सुना गया संगीत
लौटकर जरूर आते हैं।
चाय हमेशा तभी क्यों उबलती हैं
जब आप किचन में नहीं होते
पंक्तियाँ तभी क्यों आती हैं
जब आपके पास कलम नहीं होता
लोग तभी क्यों लौटकर आते हैं
जब आपका बदन नहीं होता।
अच्छा हुआ बड़ी जल्दी बदल गए तुम,
वरना मेरी उम्मीदें बढ़ती ही जा रही थी!
::
1. Heart Touching Hindi Shayari (हिंदी शायरियाँ )
2. Top 10 Hindi Shayari ( हिंदी शायरी )
3. दिल को छू लेने वाली कविताएँ - Poems In Hindi
5. गुलाब और कैक्टस ( Rose and Cactus )
7. मिट्रो - मिस्र की सभ्यता ( Mitro - Mishr Ki Sabhyta )
8. दो सिपाही
9. एक और एग्जाम : Ek Aur Exam - विद्यार्थियों के दर्द की कहानी
10. असली चोर कौन?: अकबर - बीरबल की कहानी
11. अपना घर