Rose and Cactus Short Moral Stories in Hindi
हर रोज, सुन्दर गुलाब कैक्टस का अपमान करता था और उसके रूप का मजाक बनाता था, जबकि कैक्टस शांत रहता था | आसपास के अन्य सभी पौधों ने गुलाब को समझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु गुलाब अपनी सुंदरता के नशे में चूर था |
एक बार बहुत तेज गर्मी पड़ी और इस चिलचिलाती गर्मी के कारण रेगिस्तान का पूरा पानी सुख गया जिस वजह से सभी पेड़ - पौधे मुरझाने लगे | वही गुलाब भी अब मुरझाने लगा और उसकी सुन्दर पंखुडिया भी सुख गयी और वह धीरे - धीरे अपनी सुंदरता को खोने लगा |
गुलाब ने कैक्टस की ओर देखा, उसने देखा की एक गौरैया पानी पीने के लिए अपनी चोंच को कैक्टस में डूबा रही हैं | हालांकि गुलाब को शर्म आ रही थी, पर फिर भी उसने कैक्टस से पूछा की क्या उसे कुछ पानी मिल सकता हैं ?