1. एक बार फिर से
काश!हम जी पाते अपनी जिंदगी एक बार फिर से,एक बार फिर से वापस जा पाते बचपन में और जिद कर पाते अपनी सबसे पसंदीदा चीज के लिए,एक बार फिर से सो पाते माँ की गोदी में,फिर से चढ़ पाते बाबूजी के कंधे पर,फिर से सुन पाते दादी-नानी की कहानियाँ,फिर से चल पाते, गिर पाते ,उठ पाते, जीत पाते और फिर से कर पाते प्रेम उसी शख्स से जिससे करना चाहते थे ताउम्र।
2. बेनाम दर्द
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता,जो बीत गया हैं वो गुजर क्यों नहीं जाता.....
सब कुछ तो हैं, क्या ढूंढती रहती हैं ये निगाहें,क्या बात हैं मैं वक्त पे घर क्यों नहीं जाता......
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहां में,जो दूर हैं वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता......
मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा,जाते हैं जिधर सब मैं उधर क्यों नहीं जाता.....
वो ख्वाब जो वर्षों से ना चेहरा हैं ना बदन हैं,वो ख्वाब हवाओं में बिखर क्यों नहीं जाता.....
3. शहर
प्रेम एकांत को जन्म देता हैं और
क्रांतियों के शोर को भी
प्रेम में पड़े लोग जानते हैं
शहर के शोर से दूर,
शहर में छिपे सारे एकांत
वो, विद्रोह और नारों से गूंजते
चौराहे भी जानते हैं
मैं अगर कोई शहर हूँ
तो मैं चाहूंगा
मेरी सोच के चौराहों पर
होती रहे क्रांतियाँ
पर मुझमें दूर कहीं बचा रहे
एक एकांत भी
जहाँ कुछ देर साँस ले सके प्रेम।
4. प्रेम
धरती कभी इतनी नहीं सूखी
की पानी न निकल सके,
फूल कभी इतने नहीं मुरझाए
की उनसे खुशबू न आए,
सागर कभी इतने दूर नहीं हुए
की नदी उन तक न पहुँच पाए,
अँधेरा कभी इतना घना नहीं हुआ
की प्रकाश उसे चीर न पाए,
दुःख कभी इतने स्थायी नहीं हुए
की सुख उन्हें खत्म न कर पाए....
और आदमी.....
कोई आदमी कभी इतना कठोर नहीं हुआ
की उससे प्रेम न किया जा सके .......
5. गम कैसा
6. इश्क़
7. एक उम्र बाद
3. गुलाब और कैक्टस ( Rose and Cactus )
5. मिट्रो - मिस्र की सभ्यता ( Mitro - Mishr Ki Sabhyta )
6. दो सिपाही
7. एक और एग्जाम : Ek Aur Exam - विद्यार्थियों के दर्द की कहानी
8. असली चोर कौन?: अकबर - बीरबल की कहानी
9. अपना घर
10. चाचा चुगलखोर - [ भाग - 1 ] Hindi Story
शायरियाँ :
1. Top 10 Hindi Shayari ( हिंदी शायरी )